शिवपुरी UPSC में दो उज्ज्वल सितारे: शिवपुरी की कृतिका और नीतेश ने बढ़ाया जिले का मान
शिवपुरी – जिले ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का परचम लहराया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की हालिया घोषित परीक्षा परिणाम में दो होनहारों ने सफलता की बुलंदियां छूकर समूचे अंचल को गौरवांवित किया है।
करैरा की निवासी और प्रतिष्ठित व्यवसायिक एवं सामाजिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली कु. कृतिका नौगरेया ने 400वीं रैंक अर्जित कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में स्थान सुनिश्चित किया है। श्री सतीश कुमार नौगरेया एवं श्रीमती मनीषा नौगरेया की सुपुत्री कृतिका ने इस उपलब्धि के साथ टॉप 20 में भी प्रवेश करते हुए 18वां स्थान प्राप्त किया है, जो जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। उनके इस चयन ने करैरा नगर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ा दी है।
इसी क्रम में, ग्रामीण परिवेश से संबंध रखने वाले हिम्मतगढ़ के निवासी नीतेश धाकड़ ने IRS में 719वीं रैंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि संघर्ष और समर्पण से कोई भी मंज़िल दूर नहीं। कृषक परिवार से आने वाले नीतेश की सफलता विशेषकर ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।
इन दोनों होनहारों को समाज के विभिन्न वर्गों से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन उपलब्धियों को जिले की शैक्षणिक चेतना और दृढ़ निश्चय का प्रतीक बताया है।
एक टिप्पणी भेजें