आसमान से गिरे IAF स्टोर पिछोर में मकान हुआ क्षतिग्रस्त, वायुसेना ने जताया खेद, जांच शुरू
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक मकान पर आसमान से गिरी भारी धातु ने घर की छत को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में मकान के दो कमरे बुरी तरह टूट गए और जमीन में लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया।
मकान मालिक मनोज सगर के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ कोई भारी चीज छत पर गिरी। घटना के समय घर के सभी चार सदस्य अंदर ही मौजूद थे, जिससे कोई जानहानि नहीं हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय वायुसेना की ग्वालियर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। एयरफोर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा—
"भारतीय वायुसेना शिवपुरी के पास आज एक IAF विमान से अनजाने में गिरे एक गैर-विस्फोटक एरियल स्टोर से जमीन पर हुई संपत्ति के नुकसान पर खेद प्रकट करती है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।"
एयरफोर्स की टीम ने गिरने वाले मलबे और धातु के टुकड़ों को एकत्रित कर लिया है और जेसीबी मशीन से इलाके को साफ किया जा रहा है। वायुसेना की ओर से जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की विस्तृत जानकारी सामने आएगी।
एक टिप्पणी भेजें