शिवपुरी बस टर्मिनल पर दो परिवहन वाहनों से संगीत यंत्र और बैटरी गायब, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
शिवपुरीः शहर के अंतरराज्यीय परिवहन टर्मिनल पर शनिवार रात अज्ञात चोरों ने दो विभिन्न वाहनों से संगीत यंत्र एवं एक बैटरी चुरा ली।
सूत्रों के अनुसार सपना ट्रेवल्स के मालिक जय सिंह रावत की गाड़ियों को लक्षित किया गया। कर्मचारियों के जाने के बाद चोरों ने यह घटना अंजाम दी। चोरों ने एक अन्य गाड़ी की बैटरी चुराने का प्रयास भी किया।
रविवार सुबह बस कर्मचारी को चोरी का पता चला। CCTV फुटेज की जांच करने पर चोर कैमरे में दर्ज हुए। बस संचालक ने स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बस टर्मिनल पर रात के समय कोई गतिविधियाँ नहीं होती हैं। रात में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहता है। सुनसान वातावरण का लाभ उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
एक टिप्पणी भेजें