शिवपुरी फ्लाईओवर पर भड़की आग, वन क्षेत्र में फैली दहशत
शिवपुरी – माधव नेशनल पार्क के समीप एनएच-46 पर बने ओवरब्रिज पर सोमवार रात लगभग 10 बजे भीषण आग लग गई। पुल के दोनों किनारों पर बांस की बैरिकेडिंग में यह आग लगी, जिन्हें वन्यजीवों को यातायात के शोर से बचाने हेतु लगाया गया था। स्थानीय राहगीरों ने जब तेज लपटें देखीं तो सतनबाड़ा थाने को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल दमकल दल को मौके पर भेजा, जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पाया। घटनास्थल के पास मौजूद धार्मिक स्थल सुरक्षित रहे। प्रारंभिक जांच के अनुसार किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी या सिगरेट से आग लगने की आशंका है। पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें