शिवपुरी में तेज रफ्तार वाहन पलटा, पांच लोग हुए घायल; बाइक सवार को सुरक्षित करने की कोशिश में हुआ हादसा
**इलाज के बाद घर लौटते वक्त हुआ हादसा**
यह दुर्घटना उस समय हुई जब उमाशंकर जाटव नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ इलाज करवाकर वापस गांव लौट रहे थे। वाहन में उमाशंकर परिहार, रवि जाटव, अभिषेक जाटव, निर्भिन जाटव और शांति जाटव सवार थे।
**दुर्घटना का कारण बना बाइक सवार**
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक दुपहिया वाहन को टक्कर से बचाने के प्रयास में कार का चालक संतुलन खो बैठा, जिससे गाड़ी पलट गई। इस हादसे में उमाशंकर जाटव को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य चार को हल्की से मध्यम चोटें आई हैं।
**जांच में जुटी पुलिस**
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, कोलारस थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मामला फिलहाल जांच के तहत है।
एक टिप्पणी भेजें