बैराड़ में दिनदहाड़े जेवरात चोरी - घटना का सीसीटीवी VIDEO
शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र की सुनार गली में स्थित अंबे ज्वैलर्स में गुरुवार सुबह चोरी की घटना सामने आई। एक युवक और एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और 11 ग्राम सोने के पैंडल चोरी कर लिए। युवक ने 1 ग्राम का पैंडल मुंह में छुपा लिया, जबकि महिला ने 10 ग्राम का पैंडल हाथ में छिपा लिया।
5000 रुपये का नकद इनाम:
घटना पूरी तरह से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक विन्शु गर्ग ने बताया कि चोरी सुबह 9:36 बजे हुई। जो भी व्यक्ति इन चोरों की पहचान कराएगा, उसे ₹5000 का नकद इनाम दिया जाएगा।
पुलिस कर रही तलाश:
घटना की सूचना बैराड़ थाने में दी गई है और पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
एक टिप्पणी भेजें