शिवपुरी क्षेत्र में शराब की दुकान हटाने की मांग के तहत निवासियों का प्रदर्शन जारी
शिवपुरी के नीलगर चौराहे पर शराब की दुकान को हटाने की माँग के तहत स्थानीय नागरिकों का धरना रविवार को जारी रहा। यह धरना लगातार तीसरे दिन तक चल रहा है। दुकान के सामने बैठकर बच्चों ने ढोलक की आवाज पर भजन गाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
निवासियों का कहना है कि तीन दिनों से चल रहे इस शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी बातचीत के लिए वहां नहीं आया। वार्ड पार्षद विजय शर्मा और सांसद के प्रतिनिधि हरिओम राठौर ने स्पष्ट किया कि जब तक शराब की दुकान को आवासीय क्षेत्र से नहीं हटा जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आज ठेकेदार ने दुकान बंद रखने का फैसला किया।
शनिवार को ठेकेदार ने देहात थाना के पास एक नई जगह पर दुकान खोलने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते यह प्रयास असफल रहा। निवासियों का कहना है कि प्रस्तावित स्थान से 100 मीटर के दायरे में काली माता मंदिर, गायत्री मंदिर और एक विद्यालय मौजूद है। ऐसे में वहाँ दुकान खोलना नियमों का उल्लंघन होगा। इस विषय में नागरिकों ने देहात थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।
एक टिप्पणी भेजें