शिवपुरी में शराब दुकान हटाने को लेकर पांच दिन से धरना जारी, कलेक्टर से की शिकायत
शिवपुरी – नीलगर चौराहे पर स्थित शराब ठेके को लेकर स्थानीय नागरिकों का विरोध लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को प्रदर्शनकारी जिले के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से शराब दुकान स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग की। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से संवाद कर विवादरहित स्थान सुझाने का अनुरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने पियुपल्स हॉस्पिटल और ईदगाह के समीप विकल्प दिए, मगर ठेकेदार ने इन स्थानों को अस्वीकार कर दिया। पूर्व में भी प्रशासन द्वारा 15 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, जिस पर अमल नहीं होने से नागरिकों ने पुनः विरोध शुरू किया। मंगलवार को ठेका बंद रहा। लोगों का आरोप है कि दुकान की वजह से क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियां और सामाजिक असुरक्षा बढ़ी है।
एक टिप्पणी भेजें