प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन नरवर का प्रतिभा सम्मान समारोह
शिवपुरी जिले के नरवर में 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन नरवर द्वारा अम्बेडकर भवन नरवर में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नरवर ब्लॉक के सभी प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 5वीं एवं 8वीं के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने विद्यालय में प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री राज कुमार शर्मा जी, चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा जी, नगर परिषद नरवर की अध्यक्ष पद्मा माहेश्वरी जी, और शुष्मा पांडेय जी उपस्थित रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष बलिउल्लाह खान ने समारोह की शुरुआत में सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद, सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के संचालक साथियों में वीरेंद्र मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी, धीरज गुप्ता, नीरज भार्गव, दीपक अध्वर्यु, नवीन जैन, पदम कुशवाह, राधे रावत, राकेश कुशवाह, शुभम जैन, संजय भार्गव, अशोक रावत, चन्दन कुशवाह, प्राण सिंह, तालिब अली, दिलशाद अहमद, अरूण पहारिया, सिरदार सिंह, जालिम सिंह, सुरेंद्र सिंह कुशवाह, लोकेन्द्र सोनी, ताहिर अली, प्रकाश बघेल आदि उपस्थित थे।
मंच संचालन का कार्य प्रशांत त्रिपाठी और नीरज भार्गव ने किया, जबकि धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन का कार्य धीरज गुप्ता ने किया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान शाल और श्रीफल देकर समस्त संचालक साथियों द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें