बरेला तिराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान: फिर हुई तोड़फोड़, बड़ी संख्या में लोग एकत्र, पुलिस बल तैनात
शिवपुरी के खोड़ चौकी क्षेत्र में बरेला तिराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों ने क्षति पहुँचाई है। सोमवार सुबह स्थानीय निवासी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रतिमा की उंगली टूटी हुई है। सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिक घटनास्थल पर पहुंच गए।
समाज की भावनाओं का अनादर, गिरफ्तारी की मांग
नागरिकों का कहना है कि यह घटना गंभीर है और मूर्ति को नुकसान पहुँचना समाज की भावनाओं का अनादर है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
चौकी प्रभारी का बयान
छोटी चौकी के प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि यह मामला नया नहीं है, यहां पहले भी इसी प्रकार की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें