प्रेमी युगल ने थाने में लगाई सुरक्षा की गुहार, आर्य समाज मंदिर में की थी गुपचुप शादी
शिवपुरी | बैराड़ क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने सामाजिक दबाव व परिजनों की धमकियों से तंग आकर पुलिस की शरण ली है। युवती ने थाने में बताया कि वह प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर, ग्वालियर में विवाह कर चुकी है, लेकिन परिवार वालों से जान का खतरा बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैराड़ कस्बा निवासी 19 वर्षीय युवती 19 मार्च की रात को रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने युवक काशीराम धाकड़ पर अपहरण का संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को युवती स्वयं काशीराम के साथ थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि दोनों ने 22 मार्च को आर्य समाज मंदिर, ग्वालियर में विवाह कर लिया है।
दोनों ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है, क्योंकि युवती के परिजन जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें