साले की शादी में अपमानित युवक का दर्दनाक अंत: जहर खाकर की आत्महत्या!"
शिवपुरी के थनरा गांव में ससुराल आए एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।** युवक की स्थिति बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें समय पर सूचना नहीं दी गई।
जानकारी के अनुसार, संकटमोचन कॉलोनी, पिछोर निवासी नरेन्द्र जाटव (30) अपने ससुराल थनरा में साले की शादी में शामिल होने आया था। शादी के खर्च के मुद्दे पर नरेन्द्र और उसकी पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। विवाह समारोह के समय नरेन्द्र को अपमानित किया गया, जिससे वह आहत हो गया और उसने जहर खा लिया।
उसकी मृत्यु पर परिजनों ने कहा कि अगर उन्हें समय पर सूचना दी जाती, तो वह बड़े अस्पताल में उपचार करा सकते थे।
एक टिप्पणी भेजें