शिवपुरी में प्रेमी के साथ भागी दुल्हन ससुराल जान बोले हम दहेज लौटने को भी तैयार
शिवपुरी जिले के अमोला में एक असामान्य घटना हुई है। 30 अप्रैल 2025 को होने वाली शादी से पहले दुल्हन किसी अन्य युवक के साथ फरार हो गई। इस घटनाक्रम के बाद लड़की के परिवार ने घर में ताला लगाकर लापता होने का निर्णय लिया है।
झांसी के निवासी शंकरलाल वंशकार ने अपने बेटे विशाल का विवाह अमोला की एक युवती से निर्धारित किया था। उन्हें यह जानकारी मिली कि युवती किसी और के साथ भाग गई है। इसके बाद दूल्हे के पिता ने शिवपुरी एसपी कार्यालय में संपर्क किया है।
शंकरलाल ने कहा कि वे अब इस परिवार से कोई संबंध नहीं रखना चाहते। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर भविष्य में युवती या उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उनके परिवार को इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सगाई के दौरान लड़की के परिवार ने दूल्हे को एक मोटरसाइकिल और 11 हजार रुपये नगद प्रदान किए थे। गोदी रस्म के दौरान एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और 2100 रुपये भी दिए गए थे। दूल्हे का परिवार इन सभी सामग्रियों को वापस करने के लिए तैयार है।
एक टिप्पणी भेजें