शिवपुरी में अवैध गांजे की खेती का खुलासा, बेटे को गिरफ्तार किया गया; पिता मौके से फरार, एक लाख रुपये की कीमत
शिवपुरी में अवैध गांजे की खेती का खुलासा, बेटे को गिरफ्तार किया गया; पिता मौके से फरार, एक लाख रुपये की कीमत
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा गाँव में सोमवार को एक आवासीय परिसर से अवैध मादक पदार्थ की खेती का पता चला। पुलिस ने घर के आंगन से 5 किलो 580 ग्राम वजन के हरे गांजे के पौधे बरामद किए। इस कार्रवाई के दौरान दीपक धाकड़ नामक युवक को हिरासत में लिया गया, जबकि उसका पिता हरगोविंद धाकड़ पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई**
थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि गुप्त स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार, हरगोविंद धाकड़ अपने निवास पर अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा था। टीम के पहुंचते ही वह भाग खड़ा हुआ।
बरामद किए गए दीपक ने पूछताछ के दौरान अपने फरार पिता का नाम बताया। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान दो गांजे के हरे पौधे भी पाए, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 49 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें