शिवपुरी में शादी समारोह के दौरान झगड़ा, स्कॉर्पियो में आग: कार मालिक ने बारातियों पर लगाया आरोप, FIR दर्ज
रविवार रात शिवपुरी के पिछोर क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। नगदेश्वर-छावनी सड़क पर बारात के चलते रास्ता देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद पैदा हुआ। दोनों ओर से शिकायतें दर्ज कराने के लिए पिछोर थाने में पहुंचे हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रास्ता देने को लेकर बारातियों के बीच झगड़ा
सूत्रों के अनुसार, भौंती के राजेन्द्र लोधी अपने दोस्तों के साथ बिजासन माता मंदिर के पास से जा रहे थे। इसी दौरान एक बारात वहां से गुजर रही थी और रास्ता देने पर कुछ युवकों से नोकझोंक हो गई। राजेन्द्र ने झगड़े से बचते हुए अपनी गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि बारातियों ने उनका पीछा कर नगदेश्वर-छावनी मार्ग पर उनकी गाड़ी को रुकवाकर उसमें आग लगा दी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी थी। पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें