भाई की मौत की सूचना पर जा रही बहन सड़क हादसे में काल के गाल में समाई
शिवपुरी | शिवपुरी के एनएच-27 पर रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पहले हादसे में कार दुर्घटना में भाई की मौत हुई, और खबर मिलते ही बहन भी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
राजस्थान के छबड़ा निवासी समीर अली रविवार सुबह झांसी जा रहे थे, तभी करेरा थाना क्षेत्र में उनकी कार सामने खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और समीर की मौके पर ही मौत हो गई।
भाई की मृत्यु की सूचना मिलने पर बहन सफीना खान (24) अपने पति के साथ बाइक से करेरा के लिए रवाना हुई, लेकिन अमोला क्षेत्र में पुल के पास उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। अस्पताल ले जाते समय सफीना की भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें