नरवर मंडी में ट्रक दुर्घटना: ड्राइवर दीवार के बीच फंस कर जिंदगी की जंग हार गया!"
शिवपुरी। कृषि उपज मंडी में मूंगफली लोड करते समय एक ट्रक चालक दीवार और वाहन के बीच फंस गया, जिससे उसकी दुखद मृत्यु हो गई। यह घटना सोमवार सुबह 11 बजे नरवर कस्बे की पुरानी कृषि उपज मंडी में हुई, जब मदनलाल नंदकिशोर फर्म के प्रांगण में मूंगफली दाने भरने का कार्य चल रहा था।
घटनाक्रम के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 सीजी 5144 को मूंगफली लदान के लिए मंडी लाया गया था। लोडिंग के दौरान अचानक ट्रक चल पड़ा, जिससे चालक कल्ला बाथम ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह दीवार और ट्रक के बीच फंस गया। कुछ ही क्षणों में उसकी जान चली गई।
एक टिप्पणी भेजें