आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पाकिस्तान के खिलाफ गूंजे नारे
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शिवपुरी जिले के बदरवास और कोलारस में नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए पुतले फूंके गए और सड़क पर प्रतीकात्मक झंडा बनाकर विरोध जताया गया।
बदरवास के लाल चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए पुतला दहन किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं, कोलारस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उस पर ‘मुर्दाबाद’ लिखा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज को सजग और संगठित रहना होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव और विहिप प्रखंड अध्यक्ष ललित पंडित सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी विचार रखे।
एक टिप्पणी भेजें