पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस का शिवपुरी में आक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में शहीद हुए आम नागरिकों की स्मृति में जिला कांग्रेस समिति शिवपुरी ने माधव चौक पर मोमबत्ती मार्च निकाला। इस अवसर पर आतंकवाद की घोर आलोचना करते हुए आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। उन्होंने आतंकी घटना को कायरता का प्रतीक बताते हुए दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को सम्मान अर्पित किया।
विदेश नीति पर कांग्रेस नेताओं का कटाक्ष:
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बार-बार हो रहे आतंकी हमलों को देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिंताजनक बताते हुए केंद्र की विदेश नीति को असफल ठहराया। उन्होंने कहा कि अब समय है जब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
इस कैंडल मार्च में जिला कांग्रेस प्रभारी एवं जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, सह प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह कुशवाहा, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा, पूर्व विधायक गणेशराम गौतम, वीरेंद्र रघुवंशी और प्रागीलाल जाटव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल सहित पार्टी के सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग विभाग के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर समर्थन जताया। शहर काजी ने शांति और भाईचारे की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें