कूनो से भटके तीन चीते पहुंचे माधव पार्क सीमा पर, टकराव की आशंकाग्रामीणों ने वीडियो बनाया, टाइगर रिजर्व में बढ़ी सतर्कता
कूनो से भटके तीन चीते पहुंचे माधव पार्क सीमा पर, टकराव की आशंकाग्रामीणों ने वीडियो बनाया, टाइगर रिजर्व में बढ़ी सतर्कता
पोहरी के पिपरघार गांव में तीन चीतों की मौजूदगी से वन विभाग में हलचल मच गई है। माधव नेशनल पार्क की ओर बढ़ते इन चीतों के सामने अब बाघों का खतरा मंडरा रहा है। पार्क प्रबंधन लगातार चीतों की ट्रैकिंग कर रहा है और संघर्ष की आशंका को टालने की कोशिशें जारी हैं।
एक टिप्पणी भेजें