शिवपुरी सिंध नदी में युवक का शव मिला, अंतिम कॉल बना रहस्य
शिवपुरी – संगेश्वर गांव के 25 वर्षीय युवक गोलू दांगी का शव मंगलवार को सिंध नदी से बरामद किया गया। वह सोमवार शाम से लापता था। परिजनों के अनुसार वह मंडी में भोजन देने निकला था, तभी एक फोन कॉल आने के बाद वह घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। मंगलवार को तलाशी के दौरान नदी किनारे से उसका मोबाइल, तौलिया और जूता बरामद हुआ। एसडीईआरएफ ने शव को बाहर निकाला, जिसके हाथ-पैर तार से बंधे मिले। हालांकि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि अंतिम कॉल करने वाले की पहचान की जा सके। परिवार का मानना है कि युवक की मौत संदेहास्पद है।
एक टिप्पणी भेजें