शिवपुरी में नशे के सौदागर पर शिकंजा, लाखों की ड्रग्स के साथ धरा गया राजस्थान का युवक
शिवपुरी न्यूज डेस्क। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है। इस दौरान एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। जब्त की गई सामग्री की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी अपने कब्जे में ली है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि टोंगरा रोड पर रातौर पुलिया के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखा गया है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और गुलाबचंद पुत्र पुरीलाल तंवर, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम नीमखेड़ा, थाना घाटोली, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 232.05 ग्राम संदिग्ध सामग्री मिली, जिसे प्रारंभिक जांच में प्रतिबंधित नशा बताया गया है।
आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। पूछताछ में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह यह ड्रग्स कहां से लाया और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। साथ ही उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह कार्रवाई एक अहम कदम है। इससे पहले भी इस तरह की तस्करी करने वाले कई लोगों को जेल भेजा गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले संदिग्धों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि शहर में अवैध नशे का कारोबार पनपने न पाए। इस ऑपरेशन में कोतवाली थाना प्रभारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी तत्परता से यह कार्रवाई सफल हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें