गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,उप तहसीलदार समेत तीन घायल
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना सीमांत क्षेत्र में बुधवार तड़के एक शासकीय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर अटलपुर ग्राम के निकट घटी, जब कार में सवार प्रशासनिक अधिकारी और स्टाफ भोपाल की ओर रवाना हो रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में श्योपुर के उप तहसीलदार शैलेन्द्र देव सेंगर, क्षेत्रीय राजस्व प्रतिनिधि शिवशंकर तथा ड्राइवर राहुल सिंह मौजूद थे। रवाना होने का समय सुबह करीब 7 बजे बताया गया है। बताया जा रहा है कि मार्ग पर अचानक एक पालतू जानवर आ जाने से वाहनचालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। इस हादसे में तीनों कारिंदे चोटिल हो गए। स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को नज़दीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पहुँचाया, जहां से प्राथमिक सहायता देने के बाद डॉक्टरों ने सभी को उन्नत उपचार हेतु अस्पताल शिवपुरी रिफर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें