समलैंगिक संबंध का मामला पहुंचा महिला थाने, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
शिवपुरी – हरियाणा निवासी एक महिला अपनी समलैंगिक साथी को शिवपुरी से साथ ले जाने आई, जिसके बाद मामला महिला थाने तक पहुंच गया। दोनों की पहचान चार साल पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और पिछले कुछ महीनों से वे साथ रह रही थीं। पीड़िता के परिजनों ने तलाक के बहाने उसे बुलाया और फिर जबरन रोक लिया। महिला ने बताया कि दोनों मिलकर जीवन यापन करती हैं और बच्चों की परवरिश भी साझा रूप से करती हैं। वह अपने पति से तलाक लेकर साथी महिला से विवाह करना चाहती है। वहीं परिजनों ने साथी महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें उसने खारिज करते हुए कहा कि वह पूर्व तलाकशुदा है और सम्मानपूर्ण जीवन जी रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों पक्षों की काउंसलिंग जारी है।
एक टिप्पणी भेजें