9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के प्रयास का आरोपी कुछ घंटों में गिरफ्तार
शिवपुरी थाना पिछोर पुलिस ने 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के प्रयास के मामले में आरोपी जितेन्द्र उर्फ पटेल (28) को चंद घंटों में पकड़कर अपनी तत्परता का परिचय दिया है। आरोपी ग्राम बदरखा का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई के नेतृत्व में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 208/25 के अंतर्गत धारा 65(2), 62, 331(4) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी दिन गिरफ्तारी के जाल में फंसा लिया। उसे बाद में माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी हिम्मतपुर, उनि संजय लोधी और अन्य पुलिस स्टाफ ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें