शिवपुरी में पाकिस्तान का पुतला जलाकर वीरता का प्रदर्शन: 5 लाख की युद्ध सहायता की घोषणा
शिवपुरी में पोहरी नगर में आतंकवाद के खिलाफ जनपद संघ द्वारा पाकिस्तान का पुतला जलाने का प्रदर्शन किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में यह कदम उठाया गया।विविध जनपद संघ सदस्यों, कर्मचारियों और नागरिकों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। जनपद संघ अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद वर्मा ने भविष्य में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छिड़ने पर 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। धार्मिक समुदाय भी इस आयोजन में शामिल हुआ, जहां हवन कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान, जिला अध्यक्ष कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने आतंकवाद के नाश की आवश्यकता पर जोर दिया। महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें