शिवपुरी जिले से 42 मुस्लिम दंपतियों की हज यात्रा की तैयारी, आतंकी हमले की कड़ी निंदा
शिवपुरी, शिवपुरी जिले से इस वर्ष 42 मुस्लिम दंपति हज यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं। यह महत्वपूर्ण यात्रा 28 अप्रैल से प्रारंभ होगी। शनिवार को सभी हाजियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें उन्हें आवश्यक वैक्सीनेशन भी कराया गया, ताकि उनकी हज यात्रा सुरक्षित रहे।
इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान, हाजियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई। सभी हाजियों ने काली पट्टी बांधकर शांति का संदेश दिया और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
शाही जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सुभहानी ने इस निंदनीय घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "ये हमले अमन और इंसानियत के खिलाफ हैं। हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।" उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।
कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिक, हाजी परिवारों के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस यात्रा से जुड़े सभी सदस्य हज यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने की दिशा में एकजुट हैं।
एक टिप्पणी भेजें