शिवपुरी में विधायक प्रीतम लोधी की चेतावनी मंत्री से लेकर अधिकारियों को लिया आड़े हाथों
विधायक प्रीतम लोधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समाज के कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी, तो वे उनके बिजली और पानी के कनेक्शन कटवा देंगे।
23 अप्रैल को वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पिछोर से शिवपुरी तक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद माधव चौक पर आयोजित सभा में विधायक ने प्रशासन और अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा...
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर को जिला बनाने की बात कही थी। यह मांग पिछले 30 वर्षों से लंबित है। इस मुद्दे पर जनता ने भाजपा को चुनाव में सबक सिखाया, अब जबकि भाजपा सत्ता में है, तो यह मांग अवश्य पूरी होनी चाहिए। आवश्यकता हुई तो वे दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगे।
असल में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की पुण्यतिथि 20 मार्च को होती है, लेकिन उसी दिन नाव दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। इस वजह से अब 23 अप्रैल को जागरूकता यात्रा व कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विधायक का आरोप - एसपी कांग्रेस समर्थक:
विधायक ने एसपी अमन सिंह राठौड़ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस के करीबी हैं। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी पर चार माह पूर्व हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही दावा किया कि वे सत्तारूढ़ पार्टी से विधायक होने के बावजूद उनकी कॉल्स रिकॉर्ड की जा रही हैं और उनकी लोकेशन पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो लाखों प्रीतम खड़े होंगे।
ऊर्जा मंत्री पर तंज - ग्वालियर की बिजली काट देंगे:
प्रीतम लोधी ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम लिए बिना उन्हें लपेटते हुए कहा कि पिछोर में एक 'लट्टू मंत्री' कांग्रेस की बुझ चुकी बत्तियों को फिर से जलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी ग्वालियर के निवासी हैं और यदि आवश्यकता पड़ी तो वहां की बिजली भी काट दी जाएगी।
विधायक ने यह भी कहा कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर राशन की दुकानें और स्वयं सहायता समूह अब भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने इन व्यवस्थाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपने की मांग की।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर पक्षपात के आरोप
सभा के बाद विधायक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ भी वहां मौजूद थे। विधायक ने सियाराम लोधी पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछोर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होती है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
एक टिप्पणी भेजें