News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

15 दिन पहले मिला वादा अब भी अधूरा: शिवपुरी में शराब की दुकान के खिलाफ फिर शुरू हुआ विरोध, लोगों ने निकाली शराब की अंतिम यात्रा

15 दिन पहले मिला वादा अब भी अधूरा: शिवपुरी में शराब की दुकान के खिलाफ फिर शुरू हुआ विरोध, लोगों ने निकाली शराब की अंतिम यात्रा


शिवपुरी के नीलगर चौराहे पर मौजूद शराब की दुकान को हटवाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ गई है। स्थानीय लोग दोबारा सड़कों पर उतर आए और शुक्रवार को दुकान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस बार लोगों ने शराब की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और जो लोग शराब खरीदने आए, उन्हें माला पहनाकर विरोध जताया। ये आंदोलन भाजपा पार्षद विजय शर्मा और सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर की अगुवाई में चल रहा है, जिसकी शुरुआत 1-2 अप्रैल को हुई थी। तब एसडीएम उमेश गौरव और आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता ने लिखित में भरोसा दिया था कि 15 दिन के भीतर दुकान हटाई जाएगी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक करके ये दिखाया कि शराब किस तरह से परिवार और समाज को नुकसान पहुंचा रही है। गुस्साए लोगों ने साफ कर दिया कि अगर जल्दी कुछ नहीं किया गया तो विरोध और बड़ा होगा। लोगों का कहना है कि शराब की दुकान की वजह से इलाके में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि ये दुकान किसी और जगह शिफ्ट की जाए। पार्षद विजय शर्मा का कहना है कि जब तक दुकान हटाई नहीं जाती, तब तक धरना और विरोध जारी रहेगा।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें