News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खनियांधाना में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, बोलेरो छोड़कर फरार हुआ तस्करकरीब 11 लाख की कुल जब्ती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

खनियांधाना में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, बोलेरो छोड़कर फरार हुआ तस्करकरीब 11 लाख की कुल जब्ती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

शिवपुरी ज़िले के खनियांधाना थाना अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में देशी शराब की तस्करी की जा रही है।

सूचना के आधार पर अछरौनी-नदनवारा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध बोलेरो (UP93 BW 7710) आते हुए दिखाई दी। पुलिस की मौजूदगी देखकर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

वाहन की गहन तलाशी लेने पर पिछली सीट पर 8 पेटी और बीच की सीट से 4 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई। हर पेटी में 50 क्वार्टर शराब भरी हुई थी।

कुल 600 क्वार्टर की बरामदगी, बोलेरो समेत माल की कीमत 10.60 लाख
कुल 12 पेटियों से 600 क्वार्टर (लगभग 108 लीटर) शराब मिली है, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं, जब्त की गई बोलेरो की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। इस तरह कुल जब्ती का मूल्य 10 लाख 60 हजार रुपए तक पहुँचता है।

अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज, जांच जारी
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें