आधी रात को गांव में आतंक का तांडव – हवाई फायरिंग, डकैती, महिलाओं से छेड़छाड़, 10-10 हजार के इनामी तीन बदमाश दबोचे, दो अब भी फरार!
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बन्हैराखुर्द गांव में आधी रात को आतंक का ऐसा नंगा नाच हुआ कि पूरा गांव दहशत से कांप उठा। हथियारबंद पांच नकाबपोश बदमाशों ने गांव में धावा बोलते हुए कई घरों में जबरन घुसकर जमकर लूटपाट मचाई। इतना ही नहीं, महिलाओं से बदसलूकी और एक बहू से छेड़छाड़ कर दरिंदों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। भय फैलाने के लिए बदमाशों ने खुलेआम हवाई फायरिंग की और करीब 3 घंटे तक गांव को बंधक बनाकर रखा।
इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय पुलिस बल्कि आला अधिकारियों की नींद भी उड़ा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए पांचों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार – अवैध कट्टा, जेवर और कैश बरामद!
पुलिस की स्पेशल टीम ने साइबर सेल की मदद से हजारों मोबाइल नंबर खंगालने के बाद तीन आरोपियों – पंजाब उर्फ रॉकी यादव, परमानंद उर्फ छोटू रावत और अंकित परिहार को धर दबोचा। उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा, चांदी की करधौनी, मोबाइल और नगदी बरामद की गई है।
अभी भी फरार हैं दो खूंखार अपराधी – मास्टरमाइंड मुलायम उर्फ सड्डे यादव और महेन्द्र यादव की तलाश में छापेमारी जारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिल दहला देने वाली घटना की साजिश पूर्व से कुख्यात अपराधी मुलायम यादव ने रची थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में दहशत फैलाने की नीयत से इस लूटकांड को अंजाम दिया।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई – बन गई मिसाल!
एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन और थाना बैराड़ प्रभारी शिव सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने जिस मुस्तैदी से तीन आरोपियों को पकड़ा, वह काबिले तारीफ है। पुलिस अब बाकी दो फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
इस नृशंस वारदात ने आदिवासी परिवारों की नींदें उड़ा दी हैं। महिलाएं और बच्चे अब भी डरे-सहमे हैं। प्रशासन से गांव वालों ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस रिमांड में तीनों आरोपियों से अब और भी खुलासे होने की उम्मीद है। क्या पकड़े गए बदमाश किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं? क्या इससे पहले भी ऐसे अपराधों में शामिल रहे हैं? क्या और नाम सामने आ सकते हैं?
एक टिप्पणी भेजें