शिवपुरी: खेत की हद को लेकर भिड़े दो गुट, करई गांव में हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किए दोनों ओर से मुकदमे
शिवपुरी ज़िले के सुरवाया थाना अंतर्गत करई गांव में खेत की ज़मीन की सीमा को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुँच गई। यह घटना गुरुवार की शाम घटी, जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना को लेकर जय सिंह धाकड़ का आरोप है कि अमित धाकड़ और उसके भाई ने उसके खेत की सीमांकन वाली पत्थर की दीवार को नुकसान पहुंचाया। जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। दूसरी ओर, अमित धाकड़ का कहना है कि जय सिंह ने उस पर झूठे आरोप मढ़े और बिना किसी चेतावनी के उस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें