लापरवाही से बाइक में लगी आग: शिवपुरी में हादसा टला , बाइक हुई खाक
शिवपुरी: शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में स्थित दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक खड़ी बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बाइक में आग भड़की, तो आसपास के लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान, एक टैंकर चालक ने भी आग बुझाने के लिए तुरंत मदद की। हालांकि उनके प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में देर हो गई और बाइक जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई।
हालांकि यह स्पष्ट है कि खड़ी बाइक में कभी भी इस तरह की आगे नहीं लगती है, इसमें साफ तौर पर कहीं ना कहीं कोई बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आएगी।
एक टिप्पणी भेजें