चार दिन से धरना पर बैठी महिलाओं ने के केंद्रीय मंत्री को सोंपा ज्ञापन सिंधिया ने अपनी फेसबुक पर फ़ोटो किया अपलोड
शिवपुरी। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती युक्ति शर्मा द्वारा उनके साथ किए गए उत्पीड़न और भ्रष्टाचार की गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिलाओं ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उन्हें बगैर किसी कारण और सूचना के अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। वे पिछले 4-5 वर्षों से पोषण आहर संयंत्र में कार्यरत थीं और अपनी सेवाएँ लगन, मेहनत और ईमानदारी से दे रही थीं। शिकायत में कहा गया है कि उन्हें आपसी सहमति से हटाने के बजाय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पोषण आहर संयंत्र में कार्यरत कुछ अन्य कर्मचारियों एवं फूड टेक्नोलॉजिस्ट हेमंत पथारिया, गौरव जैन एवं सहायक सयंत्र प्रबंधक मधुसूदन पाठक द्वारा भी लगातार महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जा रही है।
महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से श्रीमती युक्ति शर्मा का स्थानांतरण किया जाए और उनकी जगह पर एक नई जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही, उन्होंने उन सभी महिलाओं को पुनः बहाल करने की भी मांग की है, जिन्हें बिना कारण निकाला गया है।
एक टिप्पणी भेजें