News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

गरीबों का राशन डकार रहे राशन माफिया, परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

गरीबों का राशन डकार रहे राशन माफिया, परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

 

शिवपुरी जिले के करेरा तहसील स्थित सलैया गांव के कुछ प्रभावित ग्रामीणों ने राशन माफिया पर गहरी चिंता जताते हुए, करेरा एसडीएम को शिकायती आवेदन पेश किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीडीएस दुकान संचालक, उदय सिंह जाटव, उन्हें फिंगरप्रिंट लगाने के बाद राशन नहीं दे रहा है, जिससे खाद्य संकट की स्थिति और बढ़ गई है।

शिकायतकर्ताओं, सुखदेव प्रजापति, जगत सिंह राजपूत और खुशीराम कुशवाहा ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर अपनी परेशानियों को उजागर किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राशन दुकान संचालक द्वारा की जा रही धांधली के कारण उन्हें और उनके परिवारों को भूखा रहना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और राशन माफिया के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। उन्होंने उनके लिए आवश्यक राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी मांग की है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।




Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें