टीएचआर प्लांट की महिला कर्मचारियों ने सीईओ युक्ति शर्मा का फूँका पुतला
टीएच आर प्लांट घोटाले को लेकर 3 दिन से धरने पर बैठी वहाँ की महिला कर्मचारी और आउटसोर्स पर लगी शिवांगी शर्मा ने बताया कि वहां उनके साथ लगातार गलत व्यवहार किया जा रहा था और कई तरह के आरोप भी लगाया जा रहे थे पोषण आहार में हो रही धांधली के खिलाफ जब शिवांगी शर्मा ने युक्ति पर आरोप लागए तो युक्ति शर्मा ने नौकरी से हटा दिया क्योंकि शिवांगी शर्मा ने सीधा आरोप युक्ति शर्मा पर लगाया जो वहां की सीईओ हैं अब आज भीम आर्मी और सहयोगी महिलाओं द्वारा शहर में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया और माधव चौक चौराहे पर पुतला दहन किया गया कलेक्टर को आवेदन देकर इसमें जांच की मांग की गई है अब देखते हैं कब जांच होती है और दूध का दूध पानी का पानी होता है।।
एक टिप्पणी भेजें