सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में रोष, ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांगमहापुरुषों के प्रति की गई अभद्र पोस्ट
शिवपुरी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाज विशेष के महापुरुषों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में आक्रोश का माहौल बन गया है। इसी को लेकर मंगलवार को क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष रघुराज सिंह ने बताया कि शिशुपाल यादव नामक युवक, जो कि बालापुर का निवासी है, ने फेसबुक पर समाज के महान विभूतियों को लेकर अनुचित और अपमानजनक बातें लिखीं, जिससे समाज के लोगों की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की पोस्ट पर अन्य लोगों द्वारा की गई टिप्पणियों से स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है, जिससे शांति भंग होने की आशंका उत्पन्न हो रही है। राजपूत करणी संगठन के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में वैमनस्य फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ त्वरित और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की हरकत करने से पहले सोचने को मजबूर हो।
एक टिप्पणी भेजें