मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों को लगाई लताड़, पेड़ लगाने का प्रस्ताव किया अस्वीकार, कहां नौटंकी बाज हो
शिवपुरी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को बैराड़ तहसील के देवपुर गांव का दौरा किया। इस मौके पर अधिकारियों ने गर्म मौसम में पौधारोपण की योजना का प्रस्ताव रखा, जिसे मंत्री पटेल ने सिरे से ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि इस समय पौधारोपण करना उचित नहीं है और अधिकारियों को "नौटंकी बाज" कहकर संबोधित किया।
मंत्री की नाराजगी इतनी अधिक थी कि उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में शामिल न होने का निर्णय लिया और वापस लौट गए। इससे वहां उपस्थित आदिवासी महिलाओं और पुरुषों के बीच असंतोष फैल गया, जो उनसे मिलने आए थे।
मंत्री पटेल की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया ने यह बात स्पष्ट की कि जनहित में योजनाएँ तैयार करते समय मौसम का ध्यान रखना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सही क्रियान्वयन से ही विकास संभव है। स्थानीय लोगों में मंत्री के दौरे से अपेक्षाएँ थीं, लेकिन उनका लौटना उनके लिए निराशाजनक साबित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें