पिछोर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की दर्दनाक मौत अज्ञात ट्रैक्टर को बचाने के फेर में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
पिछोर थाना क्षेत्र में बुधवारको को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 से वर्ष के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज यादव पिता सुरेश यादव निवासी रूरा, थाना थरेट, जिला दतिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, युवक लोहे के सरिए और सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खनियाधाना की ओर से अपने घर लौट रहा था।
हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से एक बिना ट्रॉली वाला ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था। उसे साइड देने की कोशिश में अनुज का ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। ट्रॉली का एक पहिया सड़क से नीचे उतरते ही वाहन पलट गया और अनुज ट्रॉली के नीचे दब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन और राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रैक्टर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर सिंगल ट्रैक्टर से हुई थी, जिसमें ट्रॉली नहीं जुड़ी थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेन्द्र माबई ने बताया कि ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें