शिवपुरी में पानी की भारी किल्लत, लोग गड्ढा खोदकर गंदा पानी पीने को मजबूर लुधावली मगरौरा कॉलोनी में वर्षों से जारी है संकट, अधिकारियों की अनदेखी से नाराज हैं लोग
शिवपुरी। भीषण गर्मी और पानी की किल्लत ने शिवपुरी जिले की लुधावली मगरौरा कॉलोनी के रहवासियों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोग गड्ढा नुमा कुएं खोदकर उसमें जमा गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं।
स्थानीय निवासी ताराचंद जाटव ने बताया कि कई वर्षों से कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। “हमने नगर पालिका से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सभी से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली,” उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि जब एक विधायक के पुत्र कॉलोनी में आए और उन्हें वही गंदा पानी पीने को दिया गया, तो उन्होंने पीने से मना कर दिया।
इसी तरह निवासी रमेश जाटव ने बताया कि मजबूरी में उन्होंने अपने मकान के सामने गड्ढा खोद लिया ताकि किसी तरह पानी की जरूरत पूरी की जा सके। “न तो नगर पालिका द्वारा टैंकर भेजे जा रहे हैं, न ही कोई अधिकारी हमारी सुनवाई कर रहा है,” उन्होंने बताया।
महिला निवासी सुनीता जाटव ने भी बताया कि पानी की इस किल्लत ने जीवन मुश्किल कर दिया है। “गर्मी में जब पानी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, तब नगर पालिका और प्रशासन हमारी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।”
इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, “मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। जल्द ही नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा और समाधान के प्रयास किए जाएंगे।”
एक टिप्पणी भेजें