फिजीकल थाना पुलिस ने पांच वर्षों से वांछित चल रहे स्थायी वारंटी को दबोचा गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई,
शिवपुरी जिले के फिजीकल थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक वांछित आरोपी कमलागंज क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में देखा गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और पांच वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी दीपक खन्ना पिता श्यामलाल खन्ना, उम्र 32 वर्ष, निवासी आज़ाद मार्ग, घोषीपुरा, कमलागंज, शिवपुरी को कमलागंज इलाके से कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें