ट्रक के ऊपर सोते समय नींद का झोंका आने से ट्रक चालक नीचे गिरा पैर फैक्चर
शिवपुरीः बड़ोदी क्षेत्र में एक ट्रक हेल्पर की रात में सोते समय नींद का झोंका आना उसके लिए गंभीर चोट का कारण बन गया। प्याज से भरे ट्रक पर सोते समय हेल्पर गिरने से घायल हो गया, जिससे उसका पैर टूट गया और शरीर पर कई जगह चोट आई हैं।
घटना की जानकारी देते हुए जितेंद्र लोधी, जो ग्राम माढ़ागणेशखेड़ा के निवासी हैं, ने बताया कि वह प्याज लेकर इलाहाबाद जा रहा था। रात में बड़ोदी में रुककर आराम करने के लिए ट्रक के ऊपर सो गया। अचानक नींद में उसे गिरने का एहसास नहीं हुआ और वह नीचे गिर पड़ा।
इस हादसे में जितेंद्र का पैर फैक्चर हो गया है और शरीर में अन्य चोटों के भी निशान हैं। उन्हें स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें