शिवपुरी में तलाक ले चुकी महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया, पूर्व पति से बात करने के ख्वाजा जहरीला पदार्थ
शिवपुरी में तलाक ले चुकी एक महिला ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसे तुरंत नरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़िता के पिता परमाल जाटव ने कहा कि उनकी बेटी अपने पूर्व पति से बातचीत करने के बाद काफी परेशान थी। चिकित्सकों के अनुसार, अब उसकी स्थिति स्थिर है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
2 महीने पहले लिया था तलाक
सूचनाओं के अनुसार 24 वर्षीय मालती जाटव की शादी 2021 में चिनोर के निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और मामला न्यायालय तक पहुंच गया। मात्र दो महीने पहले उनका तलाक हुआ। तब से मालती अपने मायके नरवर में रह रही थी।
पीड़िता के पिता परमाल जाटव ने बताया कि सोमवार को मालती के पति का फोन आया था, जिसके बाद वह तनाव में आ गई थी। सुबह जब मैं खेत की ओर निकल रहा था, तब बेटी ने तुरंत दरवाजे की कुंडी लगा दी। मुझे शक हुआ तो मैंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। शोर सुनकर पड़ोसी आए और सबने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही हम अंदर पहुंचे, तो देखा कि मालती बेहोश पड़ी थी। हम लोग तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें