कोलारस में शॉर्टसर्किट से घर में भीषण आग, दंपती झुलसे, दो मासूम बाल-बाल बचे
कोलारस (शिवपुरी)। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार दोपहर एक घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट के चलते लगी, जिसमें घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया, जबकि घर के मुखिया और उनकी पत्नी बुरी तरह झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप में कार्यरत सेल्समैन सुनील जाटव अपनी पत्नी कमलेश और दो छोटे बच्चों – 7 वर्षीय सरभ और 4 वर्षीय काव्या के साथ घर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान पंखा या कूलर में शॉर्टसर्किट होने से अचानक आग भड़क उठी।
कुछ ही पलों में आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। सूझबूझ दिखाते हुए दंपती ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन खुद आग की चपेट में आ गए। घर में रखा टीवी, फर्नीचर और नकद राशि भी जलकर राख हो गई। झुलसे दंपती को इलाज के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुनील जाटव ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें