शिवपुरी में सैन्य रूट पर चलने वाली बस में चालक का शव मिला, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
शिवपुरी — मुरैना से शिवपुरी के बीच नियमित रूप से संचालित होने वाली एक प्राइवेट सैनिक बस में गुरुवार सुबह चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुरैना निवासी 49 वर्षीय रामकुमार शर्मा के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामकुमार की बस शिवपुरी के पास स्थित बादल होटल के समीप खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें लंबे समय तक सोता हुआ देखा तो आवाज़ देकर उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल न होने पर तत्काल उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही मृतक के परिवारजन शिवपुरी पहुँच गए। परिजनों ने बताया कि रामकुमार कई वर्षों से इस मार्ग पर सैनिक बस चलाते थे। घटना के समय वे संभवतः विश्राम कर रहे थे। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें