नए चौराहे पर युवक से मारपीट, चार अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नए चौराहे पर एक युवक के साथ चार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। युवक समोसे की दुकान पर नाश्ता कर रहा था, उसी दौरान यह विवाद हुआ। मामले में पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय शर्मा नामक युवक नाश्ता करने के लिए नए चौराहे स्थित एक दुकान पर गया था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग भी वहाँ पहुंचे और समोसे उठाते समय उनके गंदे हाथ लगने की बात पर विवाद हो गया। जब अजय शर्मा ने विरोध किया तो चारों युवकों ने मिलकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।
घटना के तुरंत बाद अजय शर्मा ने पिछोर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह माबई ने बताया कि, “घटना की सूचना मिलते ही मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।”
एक टिप्पणी भेजें