पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता
शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर बयान दिया। उनके अनुसार बैराड और पोहरी में स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा, "बैराड में सिर्फ दो कर्मचारी काम कर रहे हैं, बाकी सब सो रहे हैं। अध्यक्ष भी अपने घर पर हैं और पूरे क्षेत्र में व्यवस्था भंग पड़ी है।"
विधायक ने लोगों से गुहार लगाई कि गांव में पानी की समस्याओं से निपटने के लिए टीमें बनाई जाएं। "मैं विशेष रूप से निवेदन कर रहा हूँ कि पीएचई से चर्चा करें और जिम्मेदारी बांटें। सरपंच से कहें कि पानी की व्यवस्था में मदद करें," उन्होंने कहा। कैलाश कुशवाह ने लापरवाही को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि जलावर्धन योजना पूरी तरह से फैल चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें