पास को लेकर शिवपुरी जिला अस्पताल में हंगामा, अटेंडर और कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक
शिवपुरी जिला अस्पताल में ई पास को लेकर अटेंडर और अस्पताल स्टाफ के बीच जमकर विवाद हो गया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
मामला तब गरमाया जब अटेंडरो ने आरोप लगाया कि उनके परिजन अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें बार-बार पास बनवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अटेंडर का कहना है कि एक बार पास लेने के बाद भी दो दिन के अंदर दोबारा पास बनवाने की जरूरत पड़ती है, जिसकी कीमत पहले ₹20 थी, लेकिन अब ₹70 वसूली जा रही है।
अटेंडरों का आरोप है कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो अस्पताल कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि पास जारी करते समय किसी प्रकार का आधार या पहचान पत्र नहीं लिया जाता, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने सफाई देते हुए कहा कि ई-पास की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि अस्पताल में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी अटेंडर ने एक बार पास ले लिया है, तो दोबारा पास लेने की जरूरत नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें