नोटिस जारी होने के बाद भी अतिक्रमण की जमीन पर कार्रवाई नही जमीन गरुण गोविंद मंदिर की है।।
शिवपुरी में फतेहपुर रोड पर गरुण मंदिर की जमीन पर कब्जा किया हुआ है पूर्व में अतिक्रमण धारी के खिलाफ जमीन खाली करने का नोटिस भी जारी हो चुका है नोटिस जारी होने को करीब एक माह से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बताया जाता है कि यह जमीन गरुड़ गोविंद मंदिर की है जिसमें कार पार्किंग आदि कार वर्क शॉप, इंस्टॉल बनी हुई है,
कब्जाधारी राकेश चौकसे का कहना है कि जमीन की उनके नाम रजिस्ट्री है और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जबकि जमीन पर पूर्ण रूप से अतिक्रमण किया हुआ है और सर्वे नंबर 897 में है अब पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में है उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया..।।
जब हमने खबर की सच्चाई जानने के लिए अतिक्रमण धारी राकेश चौक से बात की तो राकेश चौक से का साफ़ तौर पर यह कहना है की नए-नए लौंडे तहसील में आ चुके हैं उनको कोई जानकारी नहीं है जबकि जमीन की रजिस्ट्री हमारे पास है हमने रजिस्ट्री के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना है कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो रखा है वह इंदौर में है वही जमीन की रजिस्ट्री देंगे लेकिन यह भी है कि कभी मंदिरों की जमीन की रजिस्ट्री होती नहीं है फिर राकेश चौकसे कैसे दावा करते हैं कि उनके पास यह जमीन रजिस्ट्री है राकेश चौकसे पल-पल पर अपनी बात से मुकर रहे थे हमारे सवाल पर राकेश चौकसे का यह भी कहना था कि मामला कई लोगों का है सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है...।।
एक टिप्पणी भेजें