News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिवपुरी में बदला मौसम, आंधी-बिजली और बारिश से तबाही, महिला की मौत तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिरे

शिवपुरी में बदला मौसम, आंधी-बिजली और बारिश से तबाही, महिला की मौत तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिरे

शिवपुरी में बदला मौसम, आंधी-बिजली और बारिश से तबाही, महिला की मौत तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिरे, बिजली गुल, ग्रामीण व शहरी जनजीवन प्रभावित

शिवपुरी। शनिवार रात जिले में मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। रात करीब 12 बजे तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई, जो करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर चलती रही। इससे जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं कई इलाकों में यह राहत मुसीबत में बदल गई।
तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं ने जिले के कई हिस्सों को प्रभावित किया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

खेत पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोडा पिछोर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव की 55 वर्षीय महिला कुसुमा लोधी, पत्नी विश्वनाथ लोधी, जो खेत पर बनी मचान पर सो रही थीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बिजली गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और महिला अचेत होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। करैरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड़ गिरे, कच्चे मकानों को नुकसान
तेज आंधी के कारण शहर और ग्रामीण अंचलों में पेड़ गिरने की कई घटनाएं हुईं। शिवपुरी शहर में चिंताहरण हनुमान मंदिर के पास एक विशाल वृक्ष सड़क पर गिर पड़ा, जिससे यातायात बाधित हो गया और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
इसी तरह, बदरवास तहसील के मंजारी गांव में कप्तान सिंह यादव के कच्चे मकान पर भी पेड़ गिर गया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
बिजली गुल, जनजीवन प्रभावित
शहर के कई क्षेत्रों में आंधी-बारिश के बाद बिजली आपूर्ति पूरी रात बाधित रही। कई मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की टीमें देर रात तक आपूर्ति बहाल करने में जुटी रहीं।
प्रशासन ने दी चेतावनी
जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर ग्रामीण इलाकों में खेतों में न रुकने और सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल सूचना दी जाए, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।




Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें